गरखड़ा से हरी झंडी दिखाकर कया रवाना

पिंडरा/संसद वाणी : जनपद के अंतिम छोर पर बसे गरखड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों को वातानुकूलित बस से सफर करने का आनंद मिलेगा। इसका शुभारंभ सोमवार को एक समारोह के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने हरी झंडी दिखाकर की।
जनपद से 30 किमी दूर गरखड़ा में आयोजित समारोह के दौरान वातानुकूलित सिटी बस का शुभारंभ करते हुए विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि गरखड़ा व सिंधोरा क्षेत्र के लोगों ने काफी दिनों से बस संचालन की मांग की थी । आज से यह व्यवस्था लागू हो गई और उन्हें आवागमन में सहूलियत देगी। गड़खडा से वाराणसी तक 6 वातानुकूलित बसे निर्धारित समय पर चलेगी।


विधायक पिण्डरा ने बताया कि यह बस ग्राम सभा गड़खडा, जाठी, पतिराजपुर, बसंतपुर, सिंघोरा, मरूई, सरायसेखलार्ड,भटपुरवा, बसांव, पलहीपट्टी के रास्ते वाराणसी को जाएगी। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी।
इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज गौरव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह, जिला महामंत्री डॉ. जे पी दुबे, जिला मंत्री फौजदार शर्मा, मंडल अध्यक्ष सर्मेश सिंह, रमेश पटेल, ज्वाला उपाध्याय, शैलेश मिश्रा, झगड़ू मिश्रा, इंद्रेश मिश्रा बबलू, शिवकुमार गुप्ता, अतुल रावत बेलवाँ सहित दर्ज़नो भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here