वाराणसी/संसद वाणी : पिछले 13 वर्षों से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाती आ रही साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सौरभ मौर्य ने आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में अपना 52वें व्होल ब्लड डोनेशन के साथ अपना 208वाँ रक्तदान संपन्न किया गया, इससे पूर्व डॉ० सौरभ मौर्य द्वारा 51 बार हॉल ब्लड डोनेशन एवं 156 बार प्लेटलेट डोनेशन किया गया था। डॉ० सौरभ मौर्य ने बताया कि आजमगढ़ की अपराजिता संस्था द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसका नेतृत्व अपराजिता संस्था की सचिव श्रीमती प्रज्ञा राय जी द्वारा किया गया। डॉ० सौरभ मौर्य ने कहा कि पिछले कई वर्षों से आजमगढ़ में स्वैच्छिक रक्तदान करने की इच्छा थी, जो आज जाकर पूर्ण हुई। अपराजिता संस्था द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में आजमगढ़ में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। उक्त मौके पर साधना फाउंडेशन के युवा प्रकोष्ठ के वाराणसी जिला अध्यक्ष मोहित सोनकर द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया।