जिले में ऊर्जा मंत्री ने किया पौधारोपण, कहा सभी लोग मां के नाम लगाये पौधे, पुलिस लाइन में भी अधिकारियों ने किया पौधारोपण।

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ में प्रदेश सरकार के पौधारोपण अभियान के अन्तर्गत आज 36,50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य था। इसी क्रम में जिले के तमोली में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा उपस्थित रहे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आला अधिकारियों की उपस्थिति में इस अभियान का शुभारम्भ किया गया। वहीं पुलिस लाइन में DIG ने भी पौधे लगाये।

पौधारोपण के बाद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो संदेश दिया है कि एक पेड़ मां के नाम। इसका हम सभी को पालन करना चाहिए। इससे ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण होगा। इसके साथ ही जनता के बीच यह संदेश ले जाने का हम प्रयास कर रहे हैं कि वृक्ष हमारे लिए बहुत ही जरूरी और आवश्यक हैं। प्रकृति के संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग की चिंता को देखते हुए इस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही आज ग्लेशियर पिघल रहे हैं। खतरों से बचने के लिए आसान तरीका है। ओषधीय वन लगाए जाएं अमृत वन हों। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मीटिंग में भी इस तरह की बातें कहीं गई है। ऐसे में सभी लोग इस दिशा में आगे बढ़े और हर तरह से पौधारोपण हम सभी के लिए अच्छा है।

जिले में चल रहे इस पौधारोपण के अन्तर्गत आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्णा और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने पुलिस लाइन में पौधारोपण किया। इस अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी थानों और पुलिस चौकियों पर भी पौधारोपण किया जा रहा है, जिससे की आने वाले समय में हमें पर्यावरण को लेकर चुनौती का सामना न करना पड़े।

More From Author

24 घंटे बिजली फ्री, मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा …AAP ने हरियाणा में किए 5 वादे

Seema Haider के भारत में मजे ही मजे, जानें कहां और किस हाल में है भारत के राजस्थान की अंजू ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *