आजमगढ़/संसद वाणी : अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह ने बताया है कि मानसूनी वर्षा के कारण नदी, ताल, पोखरे, नाले, नहर तथा गड्ढ़े जलमग्न हो गये हैं। उक्त के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति जलाशयों के समीप न जाये, क्योंकि समस्त जलाशयों के आस-पास के स्थल दलदली तथा फिसलन वाले हो गये हैं और ऐसे में पैर फिसलने के कारण अथवा अन्य कारणों से पानी में डूबने की घटनायें घटित होंगी।
उन्होने जनमानस से यह अपील किया है कि नदी, ताल, पोखरे, नाले, नहर तथा गड्ढ़े, जो जलमग्न हैं के समीप न जायें। अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों का विशेष ध्यान रखें, बच्चों को जलाशयों में जल-क्रीड़ा करने अथवा नहाने से रोकें। किसी भी आपदा से सम्बन्धित घटना की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 05462- 297551, 297558, 297559 तथा मो0न0 9454417172 पर उपलब्ध करायें।