पिंडरा/संसद वाणी : करखियाव स्थित एग्रो पार्क परिसर में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वाधान में एक पौधा माँ के नाम के तहत वृहद पौधरोपण अभियान के तहत सैकड़ो पौधे रोपित किये गए।
यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष नाथ व एसोसिएशन के संरक्षक कमल अग्रवाल के नेतृत्व में एग्रो पार्क स्थित प्रशासनिक भवन व पार्क में पौधे उद्यमियों ने लगाए। इसमें फलदार, छायादार पौधे लगाए गए। जिसे संरक्षित करने का संकल्प उद्यमियों ने लिया।इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, आनंद जायसवाल, शुभम अग्रवाल, कौशिक मिश्रा, आदित्य गुप्ता, विमल सिंह व अनिल राय समेत अनेक उद्यमी रहे।