पिंडरा/संसद वाणी : ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय व निजी स्कूलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को मनाया गया। इस दौरान मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी हुई। वही नन्हे मुन्ने बच्चे राधा रानी के रूप में झांकी निकाली।
फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में छात्रों ने श्रीकृष्ण के भेषभूषा में अपने साथियों के साथ मटकी फोड़ी। इस दौरान झांकी भी निकाली। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय जमापुर में छात्र व छात्राओं ने राधा कृष्ण के परिधान में झांकी निकाली। इस दौरान कृष्ण भक्ति से सम्बंधित गीत पर नृत्य की प्रस्तुति की। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय दिखा।
इसके अलावा कई स्कूलों और कॉलेजों में भी दो दिन की छुट्टी होने के कारण शनिवार को ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया।