वाराणसी/संसद वाणी : गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 20 जिलों से आए युवा प्रकोष्ठ के लगभग 200 युवा प्रतिनिधियों ने दो दिवसीय जोनल युवा संगोष्ठी के पहले दिन के संगोष्ठी में भाग लिया। गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार से आए आशीष सिंह, उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रभाकर सक्सेना, जय प्रकाश वर्मा, कैलाश तिवारी एवम् आदित्य पांडेय ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए वर्ष 2026 तक के कार्य योजना के बारे में बताया। शान्तिकुंज हरिद्वार से आए प्रभारियों ने वर्ष 2026 में गुरु माता भगवती देवी एवम् अखण्ड ज्योति जन्म शताब्दी समारोह हेतु जनजागरण अभियान शुरू करने हेतु कार्य योजना का विस्तार से चर्चा किया। शान्तिकुंज प्रतिनिधी आशीष कुमार सिंह ने आज के परिपेक्ष्य में युवा मण्डल एवम् महिला मण्डल कि स्थापना के महत्व को बताया और कहा कि युवा ही राष्ट्र निर्माता होते हैं। जिस देश के युवा स्वावलंबी, मेहनती राष्ट्र प्रेमी कुरीति मुक्त एवम् नशा से दूर जीवन यापन करने वाले होंगे तो निश्चित रुप से उस देश का निर्माण होता चला जायेगा। आगे कहा कि आज भटके, नशेड़ी एवम् बेरोजगार युवाओं को सही मार्गदर्शन हम युवाओं की जिम्मेदारी है ताकि राष्ट्र का संतुलित विकास होता रहे और वास्तव में यही सच्ची साधना एवम् आराधना है।
जोनल संगोष्ठी का आयोजन दानुपुर रिंग रोड स्थित बनारस वैंकेट हाल के प्रागंण में आयोजित हो रहा है
कार्यक्रम का संयोजन जिला समन्वयक पण्डित गंगाधर उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का संचालन जय प्रकाश वर्मा ने किया।
जोनल युवा संगोष्ठी में वाराणसी, चन्दौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, बलिया, मऊ, सिद्धार्थ नगर सहित 20 जिलों के लगभग 200 युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जोनल युवा संगोष्ठी में श्री मान सिंह, राम जीत पाण्डेय, गंगाधर उपाध्याय, विद्याधर मिश्रा, बृजेश पटेल, अतुल कुमार श्रीवास्तव, दीना नाथ सिंह, सत्य नारायण यादव, डॉक्टर भगवान दास, क्षितिज कुमार श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश गुप्ता, रमेश सिंह, घनश्याम राम, विजेंद्र चौबे, बेचू लाल, राम कुमार दुबे, श्रीमती गायत्री देवी, सावित्री सिंह, पूर्णिमा गुप्ता, हीरावती सिंह, उर्मिला गुप्ता, ज्योति प्रभा राय, पुष्पा गुप्ता एवम् मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव सहित 20 जिलों के युवा प्रतिनिधी उपस्थित रहें।