महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत ग्राम सभा दाउदपुर में बुद्धवार दोपहर को बिजली के शार्ट सर्किट होने से मड़ई में लगी आग से हजारो रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए । जानकारी के अनुसार दाउदपुर ग्राम निवासी त्रिलोकी शर्मा के घास फूंस से बनी मड़ई में बल्ब जलाने हेतु विद्युत केबल लगाया गया है, उक्त विद्युत केबल मे शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। आगजनी की खबर लगते ही पडोसी समेत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाई