महेश यादव

वाराणसी/संसद वाणी :सेवापुरी ब्लाक के करधना गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में बुधवार को परिषदीय परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अमन सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद व समाजसेवी व पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’ ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वही मुख्य अतिथि द्वारा हाईस्कूल के परीक्षा में जिले में आठवां स्थान पाने वाले राजकीय विद्यालय के होनहार छात्र नीरज कुमार व उनके पिता का माल्यार्पण कर छात्र को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।इसी क्रम में विद्यालय के टोटल दस छात्रों को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको सम्मानित किया गया।वही मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय परिसर में जल जीवन मिशन के तहत छात्रों के पीने हेतु पेजयल कनेक्शन तथा सड़क से विद्यालय परिसर तक इंटरलॉकिंग लगवाने का आश्वासन दिया गया।मुख्य अथितियों का स्वागत प्रधानाध्यापक मनोज कुमार द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक विपिन कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका मधुपर्ण मुखर्जी, अंचला परमार, पूजा वर्मा, अध्यापक आदेश कुमार, शिव प्रताप तिवारी, संतोष कुमार व अभिवावक समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here