पिंडरा/संसद वाणी : गांव व बाजार में डेंगू, बुखार, टायफाइड के तेजी से फैलने व समुचित उपचार की व्यवस्था न होने का आरोप लगाते हुए आप के नेताओ व कर्मचारियों बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। बीडीओ पिंडरा छोटेलाल तिवारी को दिए ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने डेंगू मलेरिया के प्रकोप एवं साफ सफाई की व्यवस्था न होने व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समुचित उपचार न होने का आरोप लगाते हुए दवा का छिड़काव करने के साथ सफाई व्यवस्था तेज करनी की मांग की। इस बाबत बीडीओ ने साफ सफाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में प्रमोद पाण्डेय, पप्पू सिंह, अमित मिश्रा, मुलचंद कवि, पियूष पाण्डेय समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।