पिंडरा/संसद वाणी : क्षेत्र के कठिराव स्थित सरयू प्रसाद इण्टर कालेज व श्री अमरनाथ डिग्री कालेज के संस्थापक व पूर्व विधायक स्व० अमरनाथ दूबे के पुण्य स्मृति में संस्थापक दिवस समारोह 27 सिंतम्बर को सुबह साढ़े 10 बजे आयोजित होगा।
उक्त जानकारी देते हुए प्रबंधक डॉ आदित्य नारायण दुबे ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता पिंडरा विधायक डा0 अवधेश सिंह तथा मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार मंत्री डा0 दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ व विशिष्ट अतिथि शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाब चन्द्र दूबे के अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रसिद्ध कथावाचक रतन वशिष्ठ जी महाराज के अलावा अन्य क्षेत्रीय विधायक होंगे।