शिव की नगरी काशी में शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि की तैयारी हुई शुरू  

योगी सरकार दुर्गा पंडाल के माध्यम से नारी शक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का देंगी संदेश 

सभी थाना क्षेत्रों में दुर्गा पूजा पंडालों के माध्यम से दिया जाएगा मिशन शक्ति और  नए कानून की जानकारी
 

पंडालों में महिला पुलिस लाउड स्पीकर से करेंगी जागरूक ,दुर्गा पंडालों में लगाए जाएंगे बैनर,पोस्टर ,सीसीटीवी कैमरे ,एलईडी टीवी

 
घाटों,चौराहों व स्टेशन पर एलईडी स्क्रीन पर वीडियो संदेश प्रसारित करके महिलाओं को किया जाएगा जागरूक

वाराणसी/संसद वाणी : शिव की नगरी काशी में शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है । इस वर्ष नवरात्रि में दुर्गा पंडाल नारी शक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का सन्देश देंगी। योगी सरकार पंडालों में बैनर और महिला पुलिस के माध्यम से मिशन शक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक और सतर्क करेगी है। योगी सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति-4  अभियान को अच्छी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। जिससे नारी शक्ति घरो से निकल कर सशक्त और मजबूत हो रही है। 

 योगी सरकार मिशन शक्ति के माध्यम से नारी शक्ति को और शक्तिशाली बनाने के लिए अभियान चला रही है। एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा ममता रानी ने बताया कि वाराणसी के सभी 31 थाना क्षेत्रों में लगने वाले दुर्गा पूजा पंडालों की सूची बनाई जा रही है। प्रत्येक पूजा पंडाल में सब इंस्पेक्टर, महिला व पुरुष कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो लाउडस्पीकर के माध्यम से मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा सम्बंधित विभिन्न योजनाओं और हेल्प लाइन और साइबर क्राइम  नंबरों की जानकारी देंगी । पंडालों में बैनर ,पोस्टर, हैंडबिल ,पम्पलेट आदि के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा जायेगा। पंडालों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे और एलईडी के माध्यम से महिला अपराध सम्बंधित और नए कानून की जानकारी दी जाएगी। 

वाराणसी के घाटों ,चौराहों और कैंट रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर लगे एलईडी स्क्रीन पर महिला व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए और उनको सशक्त बनाने के लिए वीडियो के माध्यम से संदेश प्रसारित करने की योजना बनाई जा रही है। एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा ने जानकारी दिया कि 1090 पर फ़ोन करके महिलाएं तथा  बालिकाएं 24 घंटे मदद ले सकती है,वही साइबर क्राइम की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल किया जा सकता है।

More From Author

कैंट जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से शातिर चोर को पकड़ा

संस्कार से ही देश का भविष्य सँवरता है- डॉ दयाशंकर दयालू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *