संपूर्ण समाधान दिवस पिंडरा पर लगाई गुहार

पिंडरा/संसद वाणी : तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 93 मामलों में 19 मामलों का निस्तारण हो पाया।
एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस पर कोइराजपुर के प्रदीप पांडेय ने आराजी न0 ,687,691 व 695 के रकबा जो कि चकरोड के रूप में है। जिसे काश्तकारों द्वारा अपने खेत मे दोनो बगल से मिला लिया गया।जिसकी पैमाइश कराने की मांग की। वही छेड़ापुर के रणजीत कुमार ने ग्राम प्रधान द्वारा जबरन उसके रकबे में नाला निर्माण करने का आरोप लगाया। जिसपर एसडीएम ने जांच के आदेश दिया।


बड़ागांव के चतुरपुर निवासी अमरनाथ , बबऊँ और मनोज ने गांव के ही बैजनाथ पर आरोप लगाया कि जबरन भूमिधरी की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
वहीं अमेरिका में रह रहे ग्राम कमरुद्दीनपुर पोस्ट सिसवाँ जौनपुर निवासी राजवर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि इन्होंने अपनी पांच विश्वा जमीन दिनेश कुमार पुत्र वासुदेव हीरावती देवी पत्नी दिनेश कुमार अप्रैल 2024 को बैनामा किया था। लेकिन दिनेश कुमार ने धोखे में रखकर चार विस्वा की जगह 15 बिस्वा जमीन बैनामा करवा लिया।

विकासखंड पिंडरा के अहरक निवासी लक्ष्मीकांत और रमाकांत ने आरोप लगाया है कि आराजी नंबर 78 राजवाहा के नाम से राजस्व अभिलेख में दर्ज है लेकिन बारिश न होने से ग्राम प्रधान द्वारा उसके अस्तित्व को खत्म किया जा रहा है
वही करखियाँव गाँव के ही निवासी पूनम सिंह पत्नी धनंजय सिंह ने आरोप लगाया कि उसके मुकदमे की पत्रावली न्यायालय से गायब हो गई है जिसके चलते मुकदमा खारिज हो गया। तहसील दिवस पर ज्यादातर जमीन से सम्बंधित मामले रहे। तहसील समाधान दिवस पर डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शान्डिल्य एसीपी तहसीलदार विकास पांडे सहित अनेक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here