डॉ सोनेलाल पटेल की जयंती पर अपना दल कमेरावादी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
रोहनिया/संसद वाणी : अपना दल कमेरावादी जिला एवं महानगर इकाई के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को पूर्वाहन 11:30 बजे राजातालाब स्थित संपूर्णा लान के मैदान में आयोजित संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की जयंती समारोह में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि दी।सभा के दौरान वक्ताओं ने अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया तथा पार्टी को मजबूत बनाने हेतु विचार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि डॉ सोनेलाल पटेल की अधूरे सपनों को ईमानदारी के साथ पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की हत्या की सीबीआई जांच कराने तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को सुरक्षा व्यवस्था दिए जाने की मांग की।
उक्त दोनों मांगों के समर्थन में चार दिवसीय हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की गयी जिसमें उपस्थित सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर किया।अब अगले तीन दिन तक जनपद के समस्त विधानसभाओं में हस्ताक्षर अभियान चलेगा। प्रदेश भर में चल रहे इस अभियान से हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन आगामी 7 जुलाई को लखनऊ में महामहिम राज्यपाल को सौपा जाएगा।कार्यक्रम का संचालन किसान मंच के जिलाध्यक्ष संजय पटेल ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव, अपना दल किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय पटेल,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामलाल पटेल, राजेश पटेल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा योगीराज पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप मौर्य,डॉ ओमकार पटेल, राजनारायण यादव,उमेश चंद्र मौर्य,ऋषि नारायण पटेल, बलराम पटेल, पंकज सेठ, राजा हाशमी,राममिलन यादव सहित जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।