पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर पुलिस द्वारा गुरुवार को मिशनशक्ति अभियान के तरत महिला सुरक्षा को लेकर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान महिला पुलिस टीम ने स्कूल की छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों के प्रति सचेत रहने और इन अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया।
प्राथमिक विद्यालय जमापुर व रामपुर में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे मे जानकारी। संकट के समय में इस्तेमाल किए जाने वाले हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 112, 1076, 1098 और 108 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यदि आप में किसी को किसी प्रकार की कभी भी समस्या होती है तो नि:संदेह आप अपने परिजनों के साथ पुलिस को भी सूचना दें।आपकी गोपनीयता का ख्याल रखते हुए पुलिस आपकी समस्या का निवारण करेगी। इस दौरान महिला एसआई अनुराधा मौर्य, साक्षी पांडेय व कांस्टेबल रीना पांडेय समेत विद्यालय के शिक्षक रहे।