मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर पुलिस द्वारा गुरुवार को मिशनशक्ति अभियान के तरत महिला सुरक्षा को लेकर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान महिला पुलिस टीम ने स्कूल की छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों के प्रति सचेत रहने और इन अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया।
प्राथमिक विद्यालय जमापुर व रामपुर में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे मे जानकारी। संकट के समय में इस्तेमाल किए जाने वाले हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 112, 1076, 1098 और 108 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यदि आप में किसी को किसी प्रकार की कभी भी समस्या होती है तो नि:संदेह आप अपने परिजनों के साथ पुलिस को भी सूचना दें।आपकी गोपनीयता का ख्याल रखते हुए पुलिस आपकी समस्या का निवारण करेगी। इस दौरान महिला एसआई अनुराधा मौर्य, साक्षी पांडेय व कांस्टेबल रीना पांडेय समेत विद्यालय के शिक्षक रहे।

More From Author

पिण्डरा के छात्र मंडलीय टीम के बने हिस्सा,हुआ स्वागत

विस्फोटक अधिनियम के मुकदमा में वांछित 10 वर्षो से फरार चल रहे 25 हजार का इनामिया अभियुक्त को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *