सोने की कीमतों में बढ़ोतरी, चांदी भी दिखा रहा दम

Gold Silver Price Today: आज भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव  66,940 रुपये है. बीते दिन 66,950  भाव था. यानी आज दाम में मामूली कमी हुई है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत आज 73,010 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इस साल सोना मई में 74,222 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है.

सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 10 सितंबर को उतार-चढ़ाव जारी है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव  66,940 रुपये है. बीते दिन  66,950  भाव था. यानी आज दाम में मामूली कमी हुई है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत आज 73,010 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी 2,456 रुपए गिरकर 80,882 रुपए प्रति किलो हो गई है. इस साल सोना मई में 74,222 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है. वहीं, चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी.

IBJA के मुताबिक इस साल अब तक सोने के दाम 7,840 रूपये बढ़ चुके हैं. 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपये पर था, जो अब 73,010 रूपये बढ़ चुका है.  बता दें कि 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपये पर था, जो अब 24 कैरेट अब 73 हजार रूपय प्रति ग्राम पहुंच गया है.

सोना-चांदी का दाम

बता दें कि ज्यादातर सोना 24 कैरेट में बिकता है. हालांकि कैरेट की खासियत यह है कि जितना ज्यादा होगा सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. वहीं हॉलमार्क सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है. ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह AZ4524 का होता है. हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है. ISO (Indian Standard Organization)द्वारा सोने की शुद्धता को जानने के लिए हॉलमार्क दिया जाता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999,23 कैरेट पर 958,22 कैरेट पर 916,21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा रहता है.

शुद्ध होता है 22 कैरेट का सोना

वहीं सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट से क्रॉस चेक करें. सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है.

More From Author

ईश्वर हेमंत सोरेन को …….. रांची में ये क्या बोले हिमंता बिस्वा सरमा?

बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है नया Rate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *