नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने इस्तीफा दे दिया. प्रंचड संसद में विश्वास मत हासिल नहीं कर पाए. 19 महीने सत्ता में रहने के बाद उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा.

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने इस्तीफा दे दिया. प्रंचड संसद में विश्वास मत हासिल नहीं कर पाए. 19 महीने सत्ता में रहने के बाद उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा. पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल द्वारा अपना समर्थन वापस लेने के बाद प्रचंड को विश्वास मत साबित करने के लिए मजूबर होना पड़ा. दहल निम्न सदन के आधे से ज्यादा सांसदों का समर्थन हासिल करने में नाकामयाब रहे जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्ताफा देना पड़ा. 

सीपीएन-यूएमएल ने देश की सबसे बड़ी पार्टी के साथ मिलाया हाथ

पिछले हफ्ते उनकी सरकार की प्रमुख सहयोगी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूनिफाइट मार्कसिस्ट लेनिनिस्ट) ने अपना समर्थन वापस ले लिया था और देश की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया था.

अब कौन होगा नेपाल का नया प्रधानमंत्री 

नेपाली कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल ने आपसी सहमति से कम्युनिस्ट पार्टी के खडग प्रसाद ओली को प्रधानमंत्री बनाना तय किया है.

अल्प कार्यकाल में 5 बार किया विश्वास मत का सामना

बता दें कि दिसंबर 2022 से एक गठबंधन की सरकार चला रहे थे. उस दौरान हुए लोकसभा के चुनाव में उनकी पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी. इसके बावजूद वह सरकार बनाने में कामयाब रहे और प्रधानमंत्री बन गए. अपने 6 महीने के इस अल्प कार्यकाल में दहल को सहयोगियों की असहमति के कारण 5 बार संसद में 5 बार विश्वास मत का सामना करना पड़ा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here