Monday, April 21, 2025
Homeराजनीतिवार्ड न.-14 गनेशपुर निर्दल पार्षद संजय यादव ने थामा सपा का हाथ।

वार्ड न.-14 गनेशपुर निर्दल पार्षद संजय यादव ने थामा सपा का हाथ।

वाराणसी/संसद वाणी : चन्दौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने वार्ड न0-14 गनेशपुर पार्षद कार्यालय पर निर्दल पार्षद संदीप यादव उर्फ संजय यादव को समाजवादी पार्टी में शामिल कराया।

सपा सहयोगी दल इक्वल पार्टी अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि शशिप्रताप सिंह ने माला पहना कर तथा साफा देकर स्वागत किया।
पार्षद संजय यादव ने कहा सुबह का भुला शाम को घर आ जाये तो उसे भुला नही कहते आज मैं अपने घर मे आ गया समाजवादी पार्टी ही मेरा असली घर है।

संचालन-दिनेश यादव गायक, मुख्य रूप से वार्ड 14 के जनता जनार्दन के साथ इक्वल पार्टी के नेता गण सपा के कार्यकर्ता नेता गण सामिल रहे, रवि सिंह पटेल, राजू पटेल, जितेंद्र पटेल, गप्पू यादव, सुनील यादव,रामबली पटेल, बिरेन्द्र यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, अब्दुल कुदुश, अवध प्रजापति, महेंद्र यादव, मनीष यादव , कमला पटेल, सतेंद्र सिंह, सोनेलाल, आदि उपस्थित थे,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments