सरकार चली गांव की ओर, सभी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को योजनाओं की समस्याओं का मिलेगा समाधान: ओमप्रकाश राजभर

0
126

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के एदिलपुर एवं सेनपुर गांव में पहुंचे प्रदेश के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सरकार की जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं द्वारा कराये गये विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण तथा वृक्षारोपण के उपरांत राजभर बस्ती में एक जनसभा को भी संबोधित किया। भीषण गर्मी व वृक्षारोपण को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वन विभाग में दो दिन पूर्व मीटिंग के दौरान कहा था कि अगर 100 रुपए पेड़ लगाने के लिए भेंजा जाता है तो 40 रुपए पेड़ लगाने के लिए तथा 60 रुपए उसकी सुरक्षा के लिए होनी चाहिए, जहां 3 महीने कर्मचारी नियुक्ति कर उसका रख रखाव भी किया जाये।

केंद व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यों का जहां मंत्री द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया तो वहीं इस कार्यक्रम में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गांव गरीब किसान के लिए एवं अन्य विकास योजनाओं के विषय में विस्तार से मौजूद लोगों को बताया गया। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत में पंचायत घर में ग्रामीणों को सभी योजनाओं की समस्याओं का समाधान मिलेगा,

सरकार द्वारा इस समय नई सूर्य घर योजना के माध्यम से छतो पर लोगों को 75% अनुदान पर सोलर ऊर्जा के माध्यम से फ्री बिजली देने की शुरुआत की जा रही है। इसके अलावा महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से लखपति दीदी योजना प्रारंभ की गई है, जिससे गांव की महिलाएं स्वरोजगार अपना कर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री का सभी मंत्रियों को निर्देश मिला है कि सरकार चली गांव की ओर जो सरकार की योजनाएं हैं अधिकारियों के माध्यम से खुद गांव में चलकर उन्हें बताया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here