वाराणसी/संसद वाणी : संत अतुलानंद काॅन्वेंट स्कूल कोइराजपुर, हरहुआ, वाराणसी के तत्वावधान में आगामी 25 सितम्बर 2024 से 27सितम्बर 2024 तक तीन दिवसीय सीबीएसई
क्लस्टर- v एथलेटिक मीट का आयोजन किया जा रहा है। इस एथलेटिक क्लस्टर में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 255 विद्यालयों से लगभग 3000 से भी अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर-19 के अंतर्गत रनिंग, जंपिंग एवं थ्रोइंग (दौड़, कूद एवं प्रक्षेप) प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेंगी।
संस्था सचिव राहुल सिंह एवम् निदेशिका डॉ वंदना सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह आशा व्यक्त की है कि गत वर्ष की भाँति इस बार भी सभी खिलाड़ी पूरे दम-खम के साथ खेलते हुए परस्पर सौहार्द्र तथा अनुशासन को बनाये रखने में हमारा सहयोग करेंगे तथा एवम् वास्तविक खेल की गरिमा को बनाये रखेंगे ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. नीलम सिंह ने इस संदर्भ में अपार हर्ष के साथ सूचित किया है कि इस एथलेटिक मीट के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विद्यालयों से आने वाले खेल -प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों का विद्यालय परिवार हृदय से स्वागत करता है ।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह दिनांक 25 सितंबर, 2024 को प्रातः 11:00 बजे डाॅ. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ासंकुल बड़ालालपुर, वाराणसी में संपन्न होगा।