पिंडरा/संसद वाणी : मुस्लिम समुदाय ने अक़ीक़द एवं उत्साह के साथ
ईद उल अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ पूरे पिंडरा तहसील क्षेत्र में मनाया गया।

विभिन्न ईदगाहों, मस्जिदों, में ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की गई । क्षेत्र के नेवादा, ताड़ी, कठिराव, पिंडरा, मंगारी, काशीपुर, सिंधोरा समेत अनेक स्थानों पर बकरीद का त्योहार मनाया गया। मौलाना ने ईदुल अज़हा का ख़ुत्बा देते हुए ईदुल अज़हा की अहमियत पर रोशनी डाली उन्होंने कहा कि ईदुल अज़हा मुसलमानों को कुर्बानी और इन्सानियत का पैग़ाम देता है हम सबको लोगों के एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा तैयार रहना चाहिए

उन्होंने इस मौके पर देशवासियों को ईदुल अज़हा की मुबारकबाद दी। इस मौके पर‌ एसीपी प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर फूलपुर संजय मिश्रा, थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा व पुलिस चौकी इंचार्ज एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here