‘वो बड़ा नेता बनता था, किस्सा ही खत्म कर दिया’, यूपी में अपना दल के नेता के हत्यारे का कबूलनामा

0
96

UP Crime News: प्रयागराज में अपना दल-एस के नेता इंद्रजीत पटेल ‘मोनू’ की हत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. आरोपी ने अपने कबूलनामे में कहा है कि वो बड़ा नेता बनता था, किस्सा ही खत्म कर दिया. अब तक की जांच में सामने आया है कि पूरा मामला खेत से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो पिस्टल बरामद की है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपने दल (एस) के नेता इंद्रजीत पटेल की हत्या के मामले में आरोपी का कबूलनामा सामने आया है. आरोपी सर्वेश पटेल उर्फ बबई के मुताबिक, मामला जमीन से जुड़ा था. उसने पहले भी इस बारे में इंद्रजीत पटेल को चेतावनी दी थी, लेकिन वो नहीं माना. आरोपी ने अपने कबूलनामे में कहा है कि इंद्रजीत बड़ा नेता बनता था, उसका किस्सा ही खत्म कर दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से दो पिस्टल बरामद की है, जिसे उसने मुंगेर से खरीदा था. पूछताछ में उसने बताया कि एक पिस्टल हत्या के लिए जबकि दूसरी खुदकुशी के लिए खरीदी थी. इंद्रजीत पटेल प्रयागराज अपना दल (एस) के जिला सचिव थे. 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी को पकड़े जाने के बाद जब उसने अपने कबूलनामे में जमीन के विवाद की बात कही, तब उससे पूछा गया कि तुमने पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की? जवाब में आरोपी ने कहा कि मुझे खुद ही इस मामले को सॉल्व करना था औऱ इसके लिए दो साल पहले ही प्लानिंग कर ली थी. आरोपी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले भी उसने खेत में बुआई करने से इंद्रजीत को मना किया था, लेकिन वो नहीं माना, इसलिए रविवार को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. 

  • प्लानिंग के बाद ही आरोपी ने छोड़ दिया था घर

आरोपी के मुताबिक, जब उसने दो साल पहले इंद्रजीत की हत्या की प्लानिंग की थी, तभी उसने अपना घर छोड़ दिया था और दूर रहने लगा था. उधर, वारदात के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हाथ में पिस्टल लेकर गांव में घूमता रहा. इस दौरान उसने खुदकुशी की कोशिश भी की, लेकिन वारदात की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया. 

आरोपी के परिजन ने भी हत्या के बारे में बताया कि उनलोगों ने खेत को बुआई के लिए इंद्रजीत को दिया था, लेकिन वो अपना नेता होने का रौब दिखाते हुए जमीन छोड़ने को तैयार नहीं था. कई बार मामले को लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला. 

  • इंद्रजीत के सिर में आरोपी ने मारी थी गोली

आरोपी सर्वेश ने रविवार सुबह इंद्रजीत पटेल के सिर में गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने सोगांव के अबदालपुर अचकवा गांव में वारदात को अंजाम देने के बाद घूमता रहा था.  सिर में गोली मारी, फिर गांव में घूमता रहा था. जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तब उसने पिस्टल से खुदकुशी की बात कही. करीब दो-तीन बार उसने अपने कनपटी पर पिस्टल सटाकर ट्रिगर भी दबाया, लेकिन गोली नहीं चली. पुलिस के मुताबिक, आरोपी एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और ड्यूटी खत्म होने के बाद सब्जी का दुकान भी लगाता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here