Hemant Soren: चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले गठबंधन ने झारखंड में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद इन नेताओं ने बताया है कि हेमंत सोरेन आज शाम ही एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन हाल ही में 5 महीने की जेल काटकर लौटे हैं. उनके आने के बाद से ही इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि वह एक बार फिर सीएम के तौर पर वापसी कर सकते हैं.
झारझंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण 7 जुलाई नहीं आज ही होगा. राज्यपाल से मुलाकात के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेताओं ने बताया था कि शपथ ग्रहण 7 जुलाई को होगा और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि शपथ ग्रहण आज शाम 5 बजे ही होगा. 5 महीने से मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे चंपई सोरेन ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया था. उसी वक्त यह तय हो गया था कि हेमंत सोरेन एक बार फिर से राज्य की सत्ता अपने हाथ में लेंगे और उनका गठबंधन उन्हीं की अगुवाई में विधानसभा का चुनाव भी लड़ेगा.
हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन समेत तमाम नेताओं ने आज राजभवन जाकर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने उनके दावे को स्वीकार कर लिया है और सरकार बनाने का न्योता दिया है. JMM के सेक्रेटरी सुप्रियो भट्टाचार्य ने इसकी पुष्टि की है.
कैबिनेट मंत्री भी लेंगे शपथ
सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि राज्यपाल ने शपथ ग्रहण का न्योता दिया है. हेमंत सोरेन के साथ-साथ उनकी कैबिनेट भी शपथ लेगी. उम्मीद है कि सीएम पद से इस्तीफा देने वाले चंपई सोरेन समेत कई वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि हेमंत सोरेन के जेल जाने की वजह से मुख्यमंत्री पद खाली हो गया था. हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से ठीक पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खदान आवंटन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. हाई कोर्ट ने यह कहते हुए हेमंत सोरेन को जमानत दे दी कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं है. हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट ने 28 जून को जमानत दे दी थी. जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ चुके हैं.
झारखंड में इसी साल चुनाव भी होने हैं, ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने फैसला किया है कि वह हेमंत सोरेन की सरकार में ही चुनाव में जाएगी. गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आरजेडी ने भी जेएमएम की इस बात का समर्थन किया है.