पिंडरा/संसद वाणी : बांग्लादेश में हिंदुओ के ऊपर हो रहे अत्याचार और इस्कान के स्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को हिन्दू जागृति समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम को पत्रक सौंपा।
भारत सरकार को सम्बोधित एसडीएम प्रतिभा मिश्रा को दिए पत्रक में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कानूनी रूप से आंदोलन करने वाले इस्कॉन के स्वामी चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी के गिरफ्तारी को अन्यायपूर्ण और इसे हिंदू अल्पसंख्यकों के अधिकारों को दबाने का प्रयास बताया। हिंदू जनजागृति समिति ने मांग की है कि भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप कर स्वामी चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी की बिना शर्त रिहाई सुनिश्चित करे और बांग्लादेश सरकार को हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए बाध्य करे।
पत्रक देने वालों में अधिवक्ता उमेश कुमार सिंह, श्यामशंकर सिंह, संतोष कुमार सिंह उर्फ अनुपम, अतुल कुमार सिंह, अंकित मिश्रा, भरत दूबे, अभिनाश बोस, ज्ञानचंद्र पटेल, दिलीप राय समेत अनेक लोग रहे।