हरियाणा सरकार की शैक्षणिक टीम ने पिंडरा ब्लॉक के स्कूलों का किया भ्रमण

पिंडरा के 8 स्कूलों का किया भ्रमण

पिंडरा/संसद वाणी : हरियाणा राज्य सरकार की शिक्षक शैक्षणिक भ्रमण टीम द्वारा गुरुवार को पिंडरा विकास खण्ड के 8 परिषदीय विद्यालयों का भ्रमण शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन कर शिक्षकों से जानकारी हासिल की और बनारस मॉडल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
हरियाणा राज्य सरकार की तरफ से आई शिक्षकों की टीम ने कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी, चकरमा, शाहपुर तथा प्राथमिक विद्यालय फुलपुर व प्राथमिक विद्यालय जाठी का भ्रमण कर विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं और शिक्षको द्वारा बच्चों को दी जा रही शिक्षा के तरीके को जाना और परखा। उक्त विद्यालय में अलग अलग टीम सुबह 9 बजे पहुच गई और दो घण्टे तक विद्यालय परिसर में प्रार्थना सभा से लेकर शिक्षक व्यवस्था को कक्षा कक्ष में देखा। इस दौरान शिक्षण विधि को गहनता से देखा और शिक्षण विधि की सराहना की।

इस दौरान शिक्षक संदर्शिका, आधारशिला, शिक्षक संग्रह व ध्यानाकर्षण माड्यूल के साथ निपुण लक्ष्य के बारे में जानकारी ली। कम्पोजिट स्कूल रमईपट्टी में राज्य पुरस्कार अध्यापक कमलेश पांडेय ने योगा, पीटी और स्मार्ट क्लास में कंटेंट निर्मित पृथ्वी की आंतरिक संरचना का टीचिंग वीडियो देखकर नवाचारी प्रयोग बताते हुए प्रशंसा की। प्राथमिक विद्यालय फुलपुर पहुची टीम ने बच्चों की उपस्थिति 92 फीसदी देख प्रसन्नता जताई और शिक्षण व्यवस्था की तारीफ की। वही प्राथमिक विद्यालय जाठी के विद्यालयी वातारण देख प्रसन्नता जताई और स्वयं शिक्षको के साथ फोटो खिंचाई। इस दौरान प्रधानाध्यापकों ने टीम का स्वागत करते हुए टीम को एक एक जानकारी शिक्षण व्यवस्था टीम को दी। टीम के साथ एआरपी वीरेंद्र कुमार व रामसेवक यादव रहे।

More From Author

नवजात मृत्यु दर पर काबू: सीएचसी चोलापुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

हिन्दू जनजागृति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *