आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद के नगर क्षेत्र में नालों के साफ सफाई न होने के चलते तथा बारिश के बाद जल जमाव के बाद संक्रामक बीमारियां का खतरा बना रहता है। जिसके साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर पालिका टीम की होती है। हालांकि आजमगढ़ जिले में मौसम की बात करें तो बादल छा तो रहे हैं लेकिन बारिश अभी नहीं हो रही है। नगर पालिका परिषद का दावा है कि नालों की सफाई अनवरत की जा रही है।
आजमगढ़ जिले के शहर क्षेत्र में 25 वार्ड हैं। जिसमें कई मोहल्ले बारिश के चलते बाढ़ से ग्रसित होकर परेशान रहते हैं। जहाँ बारिश का मौसम आते ही संक्रमण तेज़ी से फैलना शुरू हो जाता है। ऐसा नहीं कि ये कभी कभार होता हो, ये प्रत्येक वर्ष होता है और संक्रमण न हो मच्छर न पनपे इसकी ज़िम्मेदारी साफ़ सफ़ाई वाले विभाग नगर पालिका की होती है। नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों की बात की जाए तो शहर के आराजीबाग, पांडेय बाजार, पहाड़पुर, सिधारी समेत विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति बनी रहती है, जिसकी शिकायतें लोगों ने बार-बार की। बात करें आराजीबाग के वार्ड नंबर 14 इलाके में जहां कई वर्षों से नाला पतला और सकरा होने की शिकायत कई बार की गई थी। हालांकि अभी हाल ही में जहां नाला आधा अधूरा तो बना लेकिन उसके आगे पुरानी सकरी नाले की वजह से पानी न निकलने के चलते लगातार जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते संक्रामक बीमारी होने की संभावना बनी बनी रहती है, आजमगढ़ नगर पालिका परिषद के प्रभारी अधिशासी अधिकारी/एसडीम जहां क्षेत्र के सिधारी में सफाई करने के दौरान बताया कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों की नालों की साफ सफाई के लिए छत्तीसगढ़ की टीम बुलाई गई है, जहां नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ जेसीबी और अन्य मशीनों द्वारा साफ सफाई लगातार किये जा रहे हैं। जिससे नगर क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति ना हो। उन्होंने बताया कि तमाम क्षेत्रों में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है उसे भी हटवाकर साफ-सफाई करवाई जा रही है।