आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर कार के बोनेट पर तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो व फोटो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बड़ी संख्या में रईसज़ादे युवा हैं, यह वायरल रौनापार के ब्रहमस्थान का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में प्रियांशु नाम के लड़के का जन्मदिन बड़ी संख्या में युवा मनाते दिख रहे जहां साथ ही बैकग्राउंड में गाना बज रहा है। जन्मदिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया गया जो कि वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो Team 5000 की आईडी से पोस्ट किया है। जिस आईडी से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है, उस आईडी से करीब 14 हजार से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही भौकाल बनाने और रंगबाजी वाले तरह-तरह के वीडियो गाड़ियों के काफिले, दबदबा के उस आईडी से पोस्ट किये गये हैं। वहीं अब यह वायरल वीडियो जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में ब्रहमस्थान का बताया जा रहा, जहां बड़ी संख्या में युवा रईसज़ादों द्वारा गाड़ी के बोनेट पर 5 से अधिक केक रखकर तलवार से काटा और जमकर हुड़दंग मचाया, इतना ही नहीं तलवार से काटते हुए वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया गया। हालांकि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।