देश के प्रधानमंत्री कहां रहते हैं, उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं. भारत के प्रधानमंत्री का सरकारी आवास राजधानी दिल्‍ली के लुटियंस जोन के लोक जननायक मार्ग पर स्थित 7 नंबर बंगला है. भारत में प्रधानमंत्री की सैलरी 1.66 लाख रुपये प्रति महीने है. इसमें 50,000 रुपये बेसिक सैलरी, 3,000 रुपये का व्यय भत्ता, 45,000 रुपये का संसदीय भत्ता और 2,000 रुपये का दैनिक भत्ता शामिल है.

प्रधानमंत्री को मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो उन्हें एक आधिकारिक सरकारी निवास, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) सुरक्षा, सरकारी वाहनों और विमानों की सुविधा, अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए सरकार की ओर से किराये, ठहरने और भोजन का खर्च भी मिलता है. एक लोकसभा सांसद का मूल वेतन एक लाख रुपये होता है. इसके अलावा सांसदों को कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं. जिसमें 2000 रुपये दैनिक भत्ता, 70 हजार हर महीने निर्वाचन भत्ता, 60 हजार रुपये हर महीने कार्यालय भत्ता और टेलीफोन, आवास, पानी बिजली, पेंशन, यात्रा भत्ता जैसी सुविधाएं शामिल हैं. 

सांसद की शक्तियां

संसद में प्रस्तावित कानूनों पर मतदान करने का अधिकार.

संसद में होने वाली बहस में भाग लेने का अधिकार.

सरकार के कामकाज से संबंधित सवाल पूछने का अधिकार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here