पिंडरा/संसद वाणी : सिंधोरा पुरानी बाजार मेन रोड से चौरा माता मंदिर रास्ते पर कतिपय दुकानदारों द्वारा नाली के ऊपर अतिक्रमण किए जाने के चलते जाम से परेशान व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल थानाध्यक्ष से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। जाम से मुक्ति न मिलने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
बताते हैं कि पुरानी बाजार में अतिक्रमण होने के कारण इलाहाबाद बैंक, पोस्ट ऑफिस डाकखाना, रामलीला मैदान पहुंचना आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। जिसके कारण आए दिन दुकानदारों और बाइक सवार से विवाद होता रहता है। जिससे परेशान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उसी क्रम में सोमवार को थानाध्यक्ष से व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल ग्राम प्रधान सुरजीत मौर्य के नेतृत्व मिला और अतिक्रमण हटाने की मांग की। जिसपर समस्या का समाधान आश्वासन मिला।
वार्ता के दौरान, ग्राम प्रधान सुरजीत मौर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश मोदनवाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार जायसवाल, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, अजीत कुमार , गणेश मोदनवाल, डब्बू जायसवाल, सहित दर्ज़नो लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here