President Speech: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज अपने अभिभाषण के दौरान संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की कामयाबियां गिनाईं और नई सरकार के रोडमैप के बारे में भी बताया. उन्होंने सरकार के कामों को गिनाने के साथ-साथ यह भी बताया कि बीते 10 साल में मोदी सरकार के नेतृत्व में किन क्षेत्रों में भारत ने प्रगति की है. उन्होंने लोकसभा चुनाव जीतकर आए सांसदों को बधाई भी दी.
नई सरकार के गठन के बाद देश का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव जीतकर आए सभी सांसदों को बधाई दी. अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कश्मीर में चुनाव, देश की इकोनॉमी की रफ्तार, किसानों के लिए सरकार की योजनाओं और ग्रामीण इकोनॉमी का खूब जिक्र किया. अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल की योजनाओं का जिक्र करने के साथ-साथ यह भी बताया कि आने वाले समय में सरकार क्या और कैसे करने जा रही है. उन्होंने भारत की कामयाबी का भी जिक्र किया. साथ ही, यह भी कहा कि देश की नीतियां इस हिसाब से बनाई जा रही हैं कि दूसरे देशों पर निर्भरता कम हो और स्थानीय किसानों को फायदा हो.
अपने भाषण की शुरुआत में राष्ट्रपति ने देश के चुनाव आयोग को बधाई दी कि उसने लोकसभा चुनाव का सफल आयोजन किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने लगातार तीसरी बार मेरी सरकार पर भरोसा जताया और मेरी सरकार को निरंतरता में विश्वास है. उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव में सबसे सुखद तस्वीर कश्मीर से आई. कश्मीर में वोटिंग के कई दशकों के रिकॉर्ड टूटे हैं.’
- ‘ऐतिहासिक होगा आगामी बजट’
मोदी सरकार की हैट्रिक पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा,’देश में 6 दशकों के बाद पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनी है. लोगों ने इस सरकार पर तीसरी बार भरोसा जताया है. लोग जानते हैं कि सिर्फ यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. 18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक लोकसभा है. इस लोकसभा का गठन अमृतकाल के शुरुआती साल में हुआ था. यह लोकसभा देश के संविधान को अपनाने के 56वें वर्ष की भी साक्षी बनेगी. आगामी सत्र में यह सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है.बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे.’
द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कहा, ‘मेरी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तत देश के किसानों को 3.2 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिए हैं. नई सरकार के गठन के बाद से 20 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. मेरी सरकार ने खरीफ की फसलों के एमएसपी में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. आज का भारत अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने कृषि सिस्टम को बदल रहा है. ‘
- कामयाबी की गाथा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आर्थिक मोर्चे पर सरकारी की कामयाबियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की प्रतिबद्धता ने भारत भारत को सबसे तेज बढ़ोतरी करने वाली अर्थव्यवस्था बनाया है. पिछले 10 सालों में भारत 11वें नंबर से आगे बढ़कर 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है. महामारी और दुनियाभर में चल रहे संघर्ष के बावजूद भारत यह वृद्धि दर हासिल करने में कामयाब रहा है. यह संभव हो पाया क्योंकि पिछले 10 साल में राष्ट्रहित में कई अहम फैसले लिए गए हैं. आज दुनिया भर की वृद्धि में भारत का योगदान 15 पर्सेंट है. मेरी सरकार भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने की दिशा में काम कर रही है.’
- CAA का बखान
CAA के जरिए शरणार्थियों को नागरिकता दिए जाने के मामले परराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा,’मेरी सरकार ने CAA कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देना शुरू कर दिया है. इससे बंटवारे से पीड़ित अनेक परिवारों के लिए सम्मान का जीवन जीना तय हुआ है. जिन परिवारों को CAA के तहत नागरिकता मिली है मैं उनके बेहतर भविष्य की कामना करती हूं.’