इसलिए बोलने नहीं दिया जा रहा, जमकर हुआ हंगामा, वीडियो वायरल

वीडियो बनाने पर सपाइयों ने पत्रकार को दी धमकी

आजमगढ़/संसद वाणी : नेहरू हाल में समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव थे। कार्यक्रम के दौरान जब गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद बोलने के लिए माइक पर आए तभी सामने कुर्सी पर बैठे मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के एक सपा नेता ने नफीस को बोलने से रोक दिया। उनका कहना था कि हम लोग धर्मेंद्र यादव की बात सुनने के लिए आए हैं। इस पर विधायक ने कहा कि मुसलमानों को भी बोलने का अधिकार है, लेकिन उनके अधिकार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक के यह कहने के बाद कुछ लोगों ने विरोध करने वाले सपा नेता को नेहरू हाल से बाहर कर दिया। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इस बीच सपा विधायक डॉ संग्राम यादव मौके पर आकर बीच बचाव किये। हालांकि कार्यक्रम के बाद बाहर आए विधायक नफीस अहमद ने घटना से इनकार किया।


पूरे घटनाक्रम का एक पत्रकार ने अपनी मोबाइल पर वीडियो बना लिया। उसे वीडियो बनाते हुए देख सपाई उक्त पत्रकार पर टूट पड़े।

पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि मेरा कालर पड़कर मोबाइल छीन ली गई विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इधर पीड़ित पत्रकार संदीप श्रीवास्तव ने शहर कोतवाली में समाजवादी पार्टी से जुड़े दो पदाधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here