पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव स्थित बनास डेयरी अमूल के पास गुरुवार को एक डीसीएम के धक्के से घायल बाइक सवार वृद्ध को गंभीरावस्था में ट्रामा सेंटर में पुलिस ने भर्ती कराया।
बताते है कि फूलपुर की तरफ से गुरुवार को अपराह्न में टीवीएस एक्सल सवार 55 वर्षीय वृद्ध त्रिलोचन जौनपुर की तरफ जा रहा था तभी सामने से आ रही डीसीएम धक्का मारते हुए भाग निकला। धक्के से बाइक सवार के सिर में गम्भीर चोट आई। मौके पर पहुचे करखियाव चौकी इंचार्ज के के वर्मा उसे समीप के अनमोल पाली क्लिनिक में भर्ती कराया।
जहा गंभीरावस्था को देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि अज्ञात वृद्ध की इलाज तो पुलिस करा रही है लेकिन घटना के दो दिन बाद भी न ही उसके बारे में कोई जानकारी मिल पाई , न ही किसी ने तलाश किया। जिससे पुलिस परेशान है।