आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ में जहानागंज थाना क्षेत्र के कुंजी गांव के ही एक मनबढ़ युवक ने तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से ननिहाल में रहे 4 वर्षीय सनी चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया, मौके पर पहुंची तीन थाने की फोर्स तथा एडिशनल एसपी ने ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम हटवाया। वहीं इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आजमगढ़ जिले की जहानागंज थाना क्षेत्र की घटना है, जहां आरोप है कि युवक के बाइक की चपेट में आने के दौरान मासूम को 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने गांव के चौराहे पर जाम लगा दिया, जैसे ही सूचना पुलिस को मिली तीन थाने मुबारकपुर, सिधारी, जहानागंज की पुलिस के साथ ASP शुभम जायसवाल मौके पर पहुंचे और काफी मन मनुवल करने के दौरान घंटो बाद जाम से लोगों को निजात मिल पाया।

परिजन व ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का ही मनबढ़ युवक अंकित राम जो काफी तेज बाइक चलाता है, वह युवक पूर्व में भी कई एक्सीडेंट कर चुका है। अभी हाल ही में नानू चौहान की पुत्री का एक्सीडेंट कर चुका है। कई बार मना करने के बाद भी युवक अपनी आदत से बाज़ नहीं आ रहा, वह गांव में भी तेज बाइक चलाता है। जिसके चलते आज घटना घटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here