कैंट स्टेशन की घटना को जीआरपी ने टरकाया, चोलापुर में मुकदमा दर्ज

दीपक कुमार सिंह

वाराणसी/संसद वाणी : कैंट स्टेशन पर पिछले दिनों आई एक युवती के बैग से तीन लाख के आभूषण चोरी हो गए। युवती ने ऑनलाइन कंप्लेंन करने के साथ जीआरपी में भी कंप्लेंन किया। लेकिन जीआरपी वाराणसी ने अपने यहां से टरकाते हुए इस मामले को चोलापुर थाने भेज दिया। पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो पीड़िता ने चोलापुर थाने में गुहार लगाई। जहां पर उसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण महाराष्ट्र से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस 11081 के ऐसी थ्री टायर बी 6 बोगी के 31 नंबर सीट पर बैठ कर 11 जुलाई गुरुवार की रात प्लेटफार्म नंबर दो पर चोलापुर के लखनपुर गांव निवासी आकांक्षा सिंह वाराणसी के कैंट स्टेशन आई। और अकेले होने के नाते ऐसी 3 टायर के प्राइवेट दो कर्मचारियों ने हेल्प करने के बहाने कहा कि आप नीचे उतरिए हम आपका बैग पकड़ा देंगे। जब आकांक्षा प्लेटफार्म नंबर दो पर उतर गई। तो भीड़ में इधर-उधर करते हुए दोनों व्यक्तियों ने पांच मिनट के बाद बैग पकड़ाया। और ऊपर का चेन बंद था। लेकिन अंदर से बैग में कटिंग करते हुए उसमें रखा मंगलसूत्र चैन अंगूठी आदि चोरों ने निकाल लिया था। आकांक्षा जब अपने घर चोलापुर पहुंची। और अगले दिन सुबह बैग से ब्रश निकालने लगी तो देखा कि बैग अंदर से कटा हुआ था। और अंदर रखे हुए सारे आभूषण गायब थे। आकांक्षा के पैरों तले जमीन खिसक गई।

आकांक्षा अपने पिता प्रमोद सिंह के साथ कैंट स्टेशन पहुंची। लेकिन जीआरपी मामले को टरकाते हुए चोलापुर थाने जाने को कहा। उसके बाद आकांक्षा ने ऑनलाइन कंप्लेंट रेलवे में की। और मंगलवार की सुबह पुनः जीआरपी पहुंची। लेकिन वहां पर तैनात प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने मामले को टरकाते हुए चोलापुर थाने जाने को कहा। पिता ने चोलापुर थाने पर जाकर चोलापुर थाना प्रभारी से अपनी गुहार लगाई। जिसे गंभीरता से लेते हुए चोलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

More From Author

समर्पण, विसर्जन एवं विलय के महापर्व गुरुपूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में कलश शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

आज रांची के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री, NEET पेपर लीक मामले में धड़ाधड़ गिरफ्तारी जारी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *