युवाओं के भविष्य संवारने में आगे आये एग्रो पार्क के उद्यमी।

पिंडरा/संसद वाणी : पुलिस केवल सजा दिलाने के लिए नही होती, बल्कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को समाज के मुख्य धारा में भी जोड़ने का प्रयास करती है।
एडीसीपी आकाश पटेल व होप वेलफेयर ट्रस्ट की एक अनोखी पहल से फूलपुर के युवाओं के भविष्य संवारने में एग्रो पार्क के उद्यमी भी आगे आये।
फूलपुर कंजड़ बस्ती में नशा की वजह से कई घर प्रभावित है। जिस कारण महिला प्रताड़ना,छोटे अपराध की घटनाएं आम हो गई है। पुलिस के लिए शुरू से ही यह एक बहुत बड़ी चुनौती रही है।
इस चुनौती से निपटने के लिए एडीसीपी आकाश पटेल व होप वेलफेयर ट्रस्ट इन परिवारों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आज इनकी काउंसलिंग कर उनके समस्या को समझा।पुलिस और ग्रामीणों के बीच खुले चौपाल में कई समस्याओं का निस्तारण भी किया गया।


गांव के हर युवाओं को उनकी दक्षता के अनुसार आस पास के कंपनियों में रोजगार देने की व्यवस्था देने व साथ गांव की महिलाओ को रोजगार हेतु लकड़ी का ढेला भी देने का निर्णय लिया। इस दौरान
एडीसीपी ने चेतावनी भरे लहजे में गांव वालों को नशा से दूर रहने के लिए भी कहा साथ ही साथ इस प्रयास में हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
इसके पूर्व एडीसीपी करखियाव स्थित एग्रो पार्क परिसर में उद्यमियों संग बैठक की और उनसे ठेला व रोजगार के प्रति सहयोग की अपील की। जिसपर उद्यमियों ने भरपूर सहयोग का आश्वासन के। इस दौरान एग्रो पार्क इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, सरंक्षक सन्तोष जायसवाल, संजीव अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, वीएन दुबे, बृजेश गुप्ता, आदर्श अग्रवाल, मनीष लाठ, रवि गुप्ता तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि मिश्रा सचिव दिव्यांशु उपाध्याय,ट्रस्टी श्यामाकांत, संदीप गुप्ता, विकास दीक्षित, नितेश जयसवाल,और सदस्य फौजी,सोनम उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here