पिंडरा/संसद वाणी : उद्योग व्यापार मंडल फूलपुर के तत्वावधान में सोमवार को फूलपुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर द्विवार्षिक व्यापार मंडल का चुनाव हुआ। जिसमें जितेंद्र जायसवाल सपालू निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गए।


सोमवार को मंदिर परिसर में व्यापार मंडल के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें एक वर्ष से खाली चल रहे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। जिसमें कई दावेदारों के बीच चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन अंत मे आम सहमति से युवा ब्यापारी जितेंद्र जायसवाल सपालू को अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन की घोषणा चुनाव अधिकारी मुन्ना चौरसिया ने की। जिसपर सदस्यों ने स्वागत किया। 18 सितंबर को व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा।


इस दौरान स्वर्णकार संघ फूलपुर के अध्यक्ष भानु सेठ, देवेंद्र चौरसिया, मण्डल उपाध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा, सोनू सेठ, राजकुमार गुप्ता,जे पी पटेल , सुनील पटेल, संतोष अग्रहरि, कमलेश गुप्ता, भरत जायसवाल, विक्की गोंड, रिषभ गुप्ता, संजय कनौजिया, अमन मौर्य, अविनाश जायसवाल, पवन अग्रहरि, वृंदावन मोदनवाल, शिवम् अग्रहरि, सोनू भोजवाल, अजय गुप्ता एडवोकेट समेत अनेक व्यापारी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here