बाबतपुर/संसद वाणी : ग़ैर राज्यो में हुए अपराध भाजपा को दिखते है लेकिन भाजपा शासित राज्य में हुए अपराध पर भाजपा मौन हो जाती है ।ग़ैर भाजपा शासित राज्य में बुलडोज़र चलाया जाता है ।भाजपा के न्याय का मापदंड दोहरा क्यू उक्त बातें एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचित के दौरान राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कही ।
एक सवाल के जवाब में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहाकि कोलकाता की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुजरिमों को सख़्त सजा मिलनी चाहिए। लेकिन ऐसी ही सज़ा मणिपुर ,हाथरस और फ़र्रुख़ाबाद के भी दोषियों को मिलनी चाहिए, बनारस की घटना ही देख लीजिए भाजपा के आईटी सेल के आधिकारिक पदाधिकारी जो बीएचयू के छात्रा के दुष्कर्म के आरोपी थे उनके जमानत पर रिहा होने पर उनका फूल माला से स्वागत किया जाता है।
आपको याद होगा भाजपा दुष्कर्म के आरोपी के समर्थन में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई थी। आख़िर भाजपा से जुड़े लोगों के घरों पर बुलडोज़र क्यों नहीं चलाया जाता। भाजपा के न्याय का यह दोहरा मापदंड क्यों।
कंगना रानौत के जातीय जनगणना के विरोध पर उन्होंने कहाकि मोदी जी और नाड्डा जी स्पष्ट करे कि क्या कंगना का बयान भाजपा का बयान है।अगर है तो यह देश के पिछड़ो के साथ धोखा है।
महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति जो लोगों में आस्था है ।उनकी करोड़ों रुपये की मूर्ति कुछ माह में गिर जाना भ्रष्टाचार की पोल खोलता है ।प्रधानमंत्री के माफ़ी मागने से 3600 करोड़ रुपये के घोटाले की माफ़ी नहीं दी जा सकती। महाराष्ट्र की जनता माफ़ नहीं करेगी ।उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहाकि आज के दौर में सभी युवाओं को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए और अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़नी चाहिए।