पिंडरा/संसद वाणी : न्याय पंचायत बाबतपुर के कंपोजिट स्कूल शाहपुर में शिक्षक संकुल बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीईओ विनोद मिश्रा ने मुख्यमंत्री से राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 प्राप्त कर लौटे कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी के शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय को स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए कहा कि यह सम्मान जनपद के लिए गौरव की बात है। विशेष कर पिंडरा के शिक्षकों को इससे विशेष प्रेरणा मिलेगी। मुख्य अतिथि पद से अपने उद्बोधन में एस आर जी कुंवर भगत सिंह ने कहा कि यह सम्मान एक दिन के कार्य से नहीं मिलता है,इसके लिए सतत प्रयास करना पड़ता है। संचालन शिक्षक संकुल श्रवण कुमार ने किया।
इस दौरान बीईओ ने
बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षक पवन सिंह, प्रवीण सिंह, सुजीत पांडे, शैलेंद्र, राजकुमार एवं शैलेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया।
इस दौरान नोडल शिक्षक संकुल अरुण प्रकाश सिंह, शैलेंद्र,संजय पांडेय,धर्मेंद्र पटेल, उमाकांत यादव व पुष्पलता सिंह ने अपने-अपने विचार रखें।