एसडीएम ने बैठाई जांच।
तहसील दिवस पर ज्यादातर मामले सीमांकन से सम्बंधित रहे।
पिंडरा/संसद वाणी : आचार संहिता खत्म होने के बाद आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को पिंडरा तहसील में कुल 111 मामले आये। जिसमे 17 मामलों का निस्तारण हो पाया।
एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोइराजपुर गाँव के सुधीर कुमार राय ने कानूनगो और लेखपाल पर 60 हजार रूपया लेकर पैमाइश करने की शिकायत की। जिसपर एसडीएम ने नायब तहसीलदार को जाँच करने का निर्देश दिया। करखियाव गाँव के मनीष गोड़ ने राजेश मौर्य के चक से डीह बाबा तक जर्जर खड़ंजा मरम्मत कराने को लेकर शिकायत की। जिसपर बीडीओ को जाँच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। फत्तेपुर गाँव के राहुल सिंह ने रास्ते से अवैध कब्जा मुक्त कराने को लेकर शिकायत तो उधोपुर के सतेन्द्र प्रकाश दुबे ने विपक्षी के भूमिधरी आराजी पर अनाधिकार रूप से जबरदस्ती कब्जा के सम्बन्ध मे गुहार लगायी।
वही करखियाव (सोनबरसा) के उर्मिला,अनिल शर्मा, पूनम, नन्दू, मीना समेत एक दर्जन ग्रामीणों ने जर्जर तार बदलने की मांग की। जिससे आये दिन होने वाले दुर्घटना से निजात मिल सके।
उपजिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आये सभी मामले को एक सप्ताह में निस्तारित करने का निर्देश दिया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग व पुलिस विभाग से सम्बंधित अधिकतर मामले आये।इस दौरान तहसीलदार विकास पांडेय, नायब तहसीलदार श्वेता पटेल, राधेश्याम यादव, विजय श्रीवास्तव, बीडीओ छोटेलाल तिवारी,सीओ प्रतिक कुमार , बीईओ विनोद मिश्रा व राजस्व निरीक्षक, स्वास्थ्य विभाग समेत अनेक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रहे।