03 अभियुक्तों के किया गिरफ्तार, कब्जे से 4,25,000/- रुपये अनुमानित कीमत के सफेद व पीली धातु के गहने व 14,150/- रुपये नगद बरामद किया
वाराणसी/संसद वाणी : थाना कपसेठी क्षेत्रान्तर्गत हो रही चोरी की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रमोद कुमार व अपर पुलिस आयुक्त गोमती जोन आकाश पटेल द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के नेतृत्व में थाना कपसेठी को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था ।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना कपसेठी पुलिस टीम द्वारा निरन्तर तलाश व दबिश दी जा रही थी कि आज मुखबिर सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा सेवापुरी रेलवे स्टेशन के पास से अभियुक्त 1. मनोज कुमार पुत्र शिवपरसन 2. गोलू सिंह पुत्र चेतू सिंह 3. बुधिराम बनवासी पुत्र मौजी बनवासी को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की एक मंगलसूत्र पीली धातु, तीनअंगूठी पीली धातु, दो अदद चैन पीली धातु, दो जोड़ी टप्स पीली धातु, सात अदद पायल सफेद धातु, तीन जोड़ी बिछिया सफेद धातु व एक अदद हाफ पेटी सफेद धातु कुल अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 25 पत्तीस हजार रुपये (4,25,000/- रुपये) तथा 14150/- रुपया नगद बरामद हुआ । अनावरण से प्रकाश में आये अभियुक्तगण के विरूद्ध सम्बन्धित मुकदमो मे भादवि की धाराओ मे धारा- 411 भादवि व BNS की धारोआ मे 317 (2) BNS की बढोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है.
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगणो से पूछताछ किया गया तो बता रहे है कि हम सभी छः लोग मिलकर छोटी मोटी चोरियां किये हैं जिसमें फरवरी 2024 में बनौली गांव के बाहर बने घर के पीछे की दिवाल में बनी खिड़की के रास्ते से घर के अन्दर घुस कर पैसे मोबाइल व गहनें चोरी किये थे, अप्रैल 2024 में ग्राम महाराजपुर में घर मे घुसकर चौरी की थी जिसमें महिला नें हममें से एक को देखा था लेकिन हम सभी मौके से भाग गये थे, जून 2024 में ग्राम नेवादा में रोड के किनारे के घर में दिन में घुसकर घर में रखे बक्शे को उठा ले गये थे जिससे गहने व नगद रूपये निकालकर रास्ते में फेकते हुए भाग गये, जुलाई 2024 में ग्राम नेवादा में रोड किनारे स्थित दो तल्ले घर में दिन में घुस कर घर के प्रथम तल पर बने कमरे की आलमारी से नगद व गहनें चुराकर भग गये थे व जुलाई 2024 मे ही ग्राम बेलवा में एक घर के मेन सटर का ताला तोड़कर बक्शे में रखे गहनें व नगद रूपये चोरी करके भाग गये थे, अगस्त 2024 में ग्राम हरिहरपुर जन्सा में एक घर में मेन गेट का ताला तोड़कर बक्शा सूटकेश व दो लोहे के आलमारी को तोड़कर उनमें ऱखे गहने व नगद रूपये चुराकर भाग गये थे, जून माह 2024 में ग्राम मोतीकोट जन्सा में एक घर में घुसकर गहने चुराकर भाग गये थे व मई माह 2024 में ग्राम मेहंदीगंज थाना मिर्जामुराद में एक घर में घुसकर आलमारी को तोड़कर उनमें ऱखे गहने व नगद रूपये चुराकर भाग गये थे । चोरी किये सामान के बारे में बारी बारी पूछा गया तो बता रहे हैं कि हम लोगो ने जो भी सामान चोरी किये थे उसको हमारा साथी शिवपरसन व सुदरसन कहीं बेच देता है और जो भी पैसा मिलता है, हम सभी लोगो को आपस में हिस्सा बाट लेते हैं और उन्ही रूपये से हम लोग अपना अपना खर्चा और शौक पूरा करते हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज थाना कपसेठी उ0नि0 अनिकेत श्रीवास्तव चौकी प्रभारी बाजार कालिका, उ0नि0 विनय कुमार प्रजापति- थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी