नाली सड़क निर्माण कार्य के दौरान नाली के पानी का उपयोग करने का विरोध करने पर मारपीट

आजमगढ़/संसद वाणी : जहानागंज थाना क्षेत्र के जहानागंज नगर पंचायत क्षेत्र के बगीचा मुहल्ले में नगर पंचायत के द्वारा सड़क व नाली के निर्माण के दौरान गंदे नाली के गंदे पानी का इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताने और इसका वीडियो बनाने से आक्रोशित नगर पंचायत अध्यक्ष व उसके भाइयों व गुर्गों द्वारा एक शिकायतकर्ता पीड़ित की जमकर लात घूसों लाठी डंडे से पिटाई करने के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में सपा नेता जहानागंज नगर पंचायत अध्यक्ष सरफराज अहमद व उसके चार अन्य भाइयों तथा चार अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक जहानागंज कस्बा के मुहल्ला कारखाना निवासी शाह फैसल पुत्र वली जान के अनुसार वह 25 सितंबर को बगीचा मोहल्ला में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान नाली के पानी का उपयोग किए जाने पर विरोध जताया था और उसका वीडियो बनाया था। मौके पर निर्माण कार्य करा रहे नगर पंचायत अध्यक्ष सरफराज के खासम खास वसीम आलम पुत्र मकसूद निवासी जहानागंज ने शाह फैसल को धमकी दी।

वही शाम को सरफराज ने मोबाइल पर कॉल कर उसी दिन घर पर बुलवाया। घर पहुंचने पर सरफराज उसके भाई जुल्फिकार अहमद, रईस अहमद, शाहनवाज व रियाज अहमद पुत्रगण सिराजुद्दीन तथा अब्दुल काशिफ पुत्र अब्दुल्ला, वसीम आलम पुत्र मकसूद, शाह आलम पुत्र फखरुद्दीन व कलोल बशर पुत्र अमीरुद्दीन निवासीगण जहानागंज ने पीड़ित के साथ लात घूसों लाठी डंडे से जमकर मारपीट की। किसी प्रकार से शोर मचा कर भाग कर पीड़ित ने अपनी जान बचाई। इस दौरान लगातार आरोपी गण पीड़ित को जान से मारने की धमकी दिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जहानागंज थाने में धारा 115(2), 352, 351(2) व 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here