मिशन शक्ति के माध्यम से दिया सुरक्षा सम्मान और स्वावलम्बन का सन्देश

वाराणसी/संसद वाणी : संत अतुलानंद कॉन्वेण्ट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ, वाराणसी के इन्द्रधनुष सभागार में मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के अन्तर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन तथा टीम मीडिया एक्सपर्ट्स के सौजन्य से महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों की आत्मसुरक्षा हेतु पाँच दिवसीय ‘निडर’ कार्यक्रम का समापन समारोह सम्पन्न हुआ, जो विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के परिप्रेक्ष में आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त की उपस्थिति से सभी के भीतर अपूर्व उत्साह का सृजन हुआ । यह कार्यक्रम श्रीमती पद्मजा चौहान (एडीजीवी सीएसओ) के कुशल निर्देशन में किया गया, जिसमें मातृशक्ति को नमन करते हुए नारी सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन के मूलमंत्र को दोहराया गया । उत्तर प्रदेश के सात विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली इस विशेष कार्यशाला में चयनित प्रथम शहर वाराणसी में आज इस पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। सजगता एवम् सशक्तिकरण को समर्पित इस अभियान के द्वारा साइबर बुलिंग, एसिड अटैक तथा अश्लील वीडियोग्राफी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विशेष जानकारी दी गई। संस्था सचिव श्री राहुल सिंह एवं निदेशिका डा० वंदना सिंह ने पुलिस विभाग से पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवम् अन्य पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं यह आश्वासन दिया कि विद्यालय के शिक्षकों एवम् विद्यार्थियों के माध्यम से यह संदेश समाज को जागरूकता और सशक्तिकरण से जोड़ेगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० नीलम सिंह ने पुलिस विभाग की इस पहल को सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवा पीढ़ी को न सिर्फ ज्ञान से समृद्ध करते हैं अपितु उनमें समाजिक समरसता को भी बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का संचालन शेफाली श्रीवास्तव एवम् मनीषा पाण्डेय ने किया।

More From Author

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक चोलापुर में विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

आजमगढ़ में पहुंचे प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा- अखिलेश यादव व सपा कानून व्यवस्था पर उठा रही सवाल तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *