पिंडरा/संसद वाणी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नव सामूहिक विवाह स्थल से कार्यक्रम स्थल के सामने बने ग्रामीण माल सेफ योजना अंतर्गत बने हॉट बाजार की चाभी स्वयं सहायत समूह से जुड़ी 5 महिलाओं को मंच से प्रदान की। बताते चलें कि बहुराष्ट्रीय कंपनी सिंजेंटा द्वारा सीएसआर फंड से उक्त ग्रामीण हॉट बाजार एक करोड़ 66 लाख रुपये से निर्मित है।
उक्त संस्था से जुड़े व हरितिका संस्था के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि नवनिर्मित ग्रामीण हाट सभी आधुनिक सुविधा संपन्न है और यहां से विदेश में भी कृषि उत्पाद निर्यात किए जाएंगे।