वाराणसी/संसद वाणी : आपको बता दें लंका पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब 900 पेटी कीमत 1 करोड़ पानीपत हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था। जो कि डाफी टोल प्लाजा के पास से चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना लंका पुलिस द्वारा दिनांक 2 दिसंबर 2024 को डाफी टोल प्लाजा के पास बिहार की तरफ जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन दिखा। वाहन चालक से पूछताछ करने पर संदिग्धत प्रतीत होने पर वाहन चेक करने पर वाहन संख्या आर जे 09 जीसी 1631 द्वारा फल की बिल्टी पर 900 पेटी अंग्रेजी शराब लदा था।
जो की हरियाणा के पानीपत जिला से बिहार ले जाया जा रहा था। ट्रक को कब्जे के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर चालक अपना परिचय अर्जी राम पुत्र लुंबा राम निवासी अतीतला,थाना बाड़मेर राजस्थान बताया। जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष है। ट्रक में लदी 900 पेटी अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग एक करोड़ आंकी जा रही है।
वही पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि मुझे भली – भाँति जानता था कि ट्रक में शराब है। बिहार पहुंचने के बाद मुझे ₹100000 (एक लाख) मिलना था। इसी लालच में मैं यह काम हाथ में लिया था। थाना लंका पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त zके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंसवाल द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 के इनाम से पुरस्कृत किया गया।