पूर्व मे हुए चोरी का ताबतोड़ छापा मार किया खुलासा
वाराणसी/संसद वाणी : पिछले दिनों भगवानपुर में पूर्व थाना अध्यक्ष के घर पर हुई चोरी का लंका पुलिस ने किया सफल अनावरण।
काशी जोन डीसीपी गौरव वंसवाल ने बताया कि विगत कुछ दिनों पहले लंका में तकरीबन चार चोरिया हुई थी जिसमें दो अभियुक्त बाबू और सचिन रावत भगवानपुर निवासी लंका पुलिस द्वारा पकड़े गए है। इनके पास से लगभग 1लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं और तकरीबन एक लाख की ज्वेलरी भी बरामद हुई है जिसमें 20 सिक्के चांदी के और चार सिक्के सोने के बरामद हुए हैं इसमें एक चोरी पुलिस वाले के घर भी हुई थी। उसमे भी ये लोग शामिल थे। इन लोगों ने लगभग 4 चोरियो को अंजाम दिया था। लंका पुलिस द्वारा इनके घर से लगभग 2 लाख के ऊपर की रिकवरी हुई है।
चोरी कि घटनाओ को रोकने के लिए वाराणसी के कॅमिशनर मोहित अग्रवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे लंका थाना अपने सिंघम स्टाइल मे है। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा औऱ उनकी टीम कि सक्रियता से औऱ लगातार अपने क्षेत्र मे गस्त कर चोरी कि घटनाओ को कम किया है तथा चोरी कि घटना मे दर्ज मुकदमो मे सफल खुलासा भी कि है।