चोलापुर/संसद वाणी : विकासखंड के सिहुलिया कटारी मे जिला के पहले आवासीय कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास का आज शुभारम्भ हुआ। लेकिन हालात खस्ताहाल मिला शौचालय के दरवाजे गायब तो खिडकिया के शीशे टुटे मिले हद तो तब हो गई, जब बच्चो के साथ भोजन करने पहुचे अजगरा विधायक के सामने गैलरी का प्लास्टर उखड गया तत्काल विधायक ने दस दिन के अंदर मरम्मत कराके ठीक कराने को कहा और खण्ड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट भी मांगी है। चोलापुर के सिहुलिया गाव मे दस वर्ष पूर्व से बन रहे कस्तूरबा गांधी छात्रावास का शुभारंभ उद्घाटन अजगरा विधायक ने किया।छात्रावास के निमार्ण 175:25 लाख मे हुआ है जिसमे 26 आवासीय कमरे मे 100 छात्राओ को रहने की आवासीय सुविधा मिल सके। जनपद का पहला आवासीय छात्रावास इन्टर तक के छात्राओ के लिए बना है लेकिन उसके निर्माण मे अनियमितता सामने आने पर अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने निमार्ण कराने वाली संस्था से दस दिन के अंदर दुरस्त कराने को कहा और खण्ड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट भी मागी छात्रावास का निमार्ण UP प्रोजेक्ट लिमिटेड ने किया है। छात्रावास के निर्माण मे अनिमियता को लेकर तरह तरह की चर्चा कार्यक्रम स्थल पर रही है।
You May Also Like
Posted in
वाराणसी
बच्चों को निमोनिया से बचायेगा “सांस”- सीएमओ
Posted by
Mahesh Pandey
Posted in
वाराणसी
मानव श्रृंखला के द्वारा दिया गया मानवाधिकार दिवस का संदेश
Posted by
SANSAD VANI
More From Author
Posted in
बड़ी खबर
उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी
Posted by
Deepak Singh