सड़क दुर्घटना में घायल अधिवक्ता की मौत, बार व बेंच ने दी श्रद्धांजलि

पिंडरा/संसद वाणी : सड़क दुर्घटना में गत दिनों घायल अधिवक्ता आनन्द प्रताप राय 63 वर्ष की इलाज के दौरान बीती रात ट्रामा सेन्टर में निधन हो गया।
निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र व तहसील में शोक लहर फैल गई। पिंडरा तहसील में शुक्रवार को बार व बेंच ने शोक सभा के बाद श्रद्धांजलि दी। शोक में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
बताते है कि गजोखर गांव निवासी अधिवक्ता व तहसील बार के पूर्व कोषाध्यक्ष आनन्द राय 22 नवम्बर को करदहा गांव से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक से घर आ रहे थे। विन्दा गांव के समीप किसी वाहन के चपेट मे आने गिरकर घायल हो गए।घायलावस्था में बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।गुरुवार रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही शुक्रवार को
एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा,तहसीलदार विकास पांडेय, नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव, पिंडरा बार के अध्यक्ष उदयनाथ भारती, महामंत्री चंद्रभान पटेल, पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, कमला प्रसाद मिश्रा, पंधारी यादव, जवाहरलाल वर्मा, राजेश पटेल, प्रितराज माथुर, श्रीप्रकाश मिश्रा , उमेश सिंह, संजय वर्मा समेत दर्जनों अधिवक्ताओ ने उनके घर पहुचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
तहसील बार पिंडरा की तरफ से परिजनों को आर्थिक सहायता दी गई।

More From Author

समाजसेवी व उद्यमी ने ग्राम सभा को दिया नि:शुल्क एम्बुलेंस व शव वाहिनी

बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शीएट विजेता व महादेव पीजी कालेज उपविजेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *