संवाददाता:- प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा और लंका थाना छेत्र के सभी चौकी प्रभारियों ने यातायात नियमो के उलंघन करने वालो पर बड़ी कार्यवाही करते हुवे लगभग 40 टोटो को पकड़ कर सीज किया है।देखा जाये तो पुलिस आयुक्त के चलाये जा रहे अतिक्रमण मुक्त कशी के अभियान शुरू होने के बाद से ही लंका थाने कि पुलिस सक्रिय और सख्त होती दिखाई देती नजर आ रही है। यु कहें तो सिंघम स्टाइल मे काम कर रही है।
लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के निर्देश पर , सिर चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्रा, संकट मोचन प्रभारी विकाश मिश्रा, रामना प्रभारी धर्मेंद्र राजपूत,अपने अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त कर क्षेत्र मे बेतीतर खड़ी टोटो और यातायात नियमो का उलंघन करने वाले लगभग 40 वाहनों का चालान और सीज करने कि कार्यवाही कि है।