वाराणसी/संसद वाणी: लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा और उनकी टीम ने नककट्टैया मेला एवं जूलूस के दौरान अराजकता फैलाने वाले कुल 11 व्यक्तियों के विरुद्ध लंका पुलिस नें शान्ति भंग मे चालान किया है। लंका प्रभारी ने बताया कि दिनांक 08.10.2024 की रात्रि मे थाना स्थानीय क्षेत्र में नककट्टैया मेला एवं जूलूस ड्यूटी के दौरान जूलूस में शामिल अराजक तत्वों पर स्थानीय पुलिस बल द्वारा शर्तक दृष्टि रखी जा रही थी। जूलूस के दौरान भीड़ में शामिल व्यक्तियों द्वारा शराब पीकर हूड़दंग मचाते हुए शान्ति भंग का प्रयास किया गया जिससे जूलूस में अफरा तफरी का माहौल हो गया। शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्थानीय पुलिस द्वारा हूड़दंगियों को चिन्हित करते हुए 11 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर आज शांति भंग मे चालान कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों मे रोहित सोनकर पुत्र बाबू सोनकर उम्र 30 वर्ष, श्याम बाबू पुत्र जवाहिर सोनकर उम्र 22 वर्ष, संजय सोनकर पुत्र राधेश्याम सोनकर उम्र 24 वर्ष, रोशन सोनकर पुत्र बबलू सोनकर उम्र 19 वर्ष, निवासीगण मजाकी भवन ,नगवा, थाना लंका, वाराणसी, सोहेल अली पुत्र रियासत अली उम्र 30 वर्ष,मो0 अफजल पुत्र मो0 शमीम उम्र 27 वर्ष, निवासीगण साकेतनगर नरिया, थाना लंका, वाराणसी, सत्यम साहनी पुत्र सीताराम साहनी उम्र 20 वर्ष, निवासी बी-1/150 अस्सी भेलूपुर, थाना भेलूपुर, वाराणसी,विकास कन्नौजिया पुत्र सतीश कन्नौजिया उम्र 20 वर्ष, निवासी भोगावीर कालोनी, संकटमोचन, थाना लंका, वाराणसी,सूरज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र 24 वर्ष निवासी भगवानपुर थाना लंका, वाराणसी, पीयूष शर्मा पुत्र अरूण शर्मा उम्र 23 वर्ष R/O N11/303A A1 रानीपुर थाना भेलूपुर वाराणसी, शाश्वत पाण्डया पुत्र संजय पाण्डया उम्र 21 वर्ष R/O A 25/65 सुत टोला मैदागिन थाना कोतवाली वाराणसी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे लंका थाना प्रभारी शिवाकान्त मिश्रा, उ0नि0 अभय गुप्ता, उ0नि0 बलिराम यादव, उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 दयाशंकर, आदि थे।