माँ दुर्गा की प्रतिमा पंडालों में हुई स्थापित

पिंडरा/संसद वाणी : ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र पर्व पर पंडालों में भक्तों की भीड़ लगने लगी है। कही कही पंडालों में दूसरे दिन ही माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दी गई। क्षेत्र के पिंडरा , फूलपुर, सिंधोरा, मंगारी, ओदार, गरथमा में षष्ठी तिथि तक पंडाल में मूर्ति स्थापित कर दी गई। वही कुआर, कठिराव, मंगारी, खालिसपुर समेत अनेक स्थानों पर सप्तमी तिथि को स्थापित की जाएगी। कुआर में माँ दुर्गा की भव्य पंडाल इस बार किले के रूप में स्थापित की गई है। पंडालों में माँ दुर्गा की प्रतिमा व पंडाल की सजावट देखने के लिए दूर दूर से भक्तों का आने जाने का क्रम लगा रहा।

More From Author

बड़ा तोहफा : टीबी मरीजों को सरकार का तोहफा, अब 500 की जगह मिलेगा 1000 भत्ता

नककट्टैया मेला एवं जूलूस के दौरान अराजक तत्वों के विरुद्ध लंका पुलिस ने की कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *